उत्तराखंड में और सताएगी भीषण गर्मी, 19 अप्रैल को भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों के दौरान तापमान में बढ़ोतरी हुई है, जबकि आने वाले एक हफ्ते में भी लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ेगा। खास बात यह है कि मौसम विभाग ने आने वाले एक हफ्ते के दौरान तापमान और भी ज्यादा बढ़ने की आशंका जाहिर की है। अच्छी बात यह है कि इसके बाद अगले कुछ दिन लोगों को हल्की बारिश के कारण गर्मी से राहत मिल सकती है। उत्तराखंड में मैदानी क्षेत्रों से लेकर पहाड़ी क्षेत्रों में भी अब तेज धूप लोगों की मुसीबत बढ़ा रही है। पिछले कुछ दिनों में तापमान में बढ़ोतरी के कारण लोगों की दिक्कतें भी बढ़ी है। खास तौर पर दिन के समय लोग तेज धूप के कारण तापमान में होने वाली बढ़ोतरी से जूझते हुए भी नजर आए हैं।

मैदानी क्षेत्रों में मौसम शुष्क बना रह सकता है। पारे में और इजाफा होने के आसार हैं। वहीं, आगामी बुधवार को प्रदेश में कहीं-कहीं भारी वर्षा व ओलावृष्टि को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार अगले तीन दिन मैदानों में मौसम शुष्क और पहाड़ों में आंशिक बादल रह सकते हैं। मौसम विभाग की मानें तो 19 अप्रैल और 20 अप्रैल को भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके अलावा तेज हवाओं के चलने की भी उम्मीद है। मौसम विभाग ने खासतौर पर किसानों के लिए भी एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि क्योंकि 18 अप्रैल के बाद बिजली की गड़गड़ाहट के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है और साथ ही तेज हवाएं भी चल सकती है, लिहाजा जो फसल पक चुकी है ,उसको अगले हफ्ते के दौरान काट लेना चाहिए। क्योंकि उसके बाद तेज हवाओं के कारण फसलों को नुकसान हो सकता है।