Dehradun: राजधानी में शर्मनाक घटना, गाड़ी में लिफ्ट देकर चंडीगढ़ की महिला से बलात्कार, 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Spread the love

देहरादून: महिला को लिफ्ट देने के बहाने अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके साथ बलात्कार और लूटपाट करने वाले आरोपी को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूचना मिलने के 12 घंटे के अंदर आरोपी मनीष कुमार को खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपए देने की घोषणा की है। बता दें कि, बीती 4 मई की रात एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी कि वो 30 अप्रैल को अपने दोस्त का बर्थडे मनाने अपने घर चंडीगढ़ से देहरादून आई थी। 3 मई की रात महिला के दोस्त ने उसे शिमला बाईपास रोड पर छोड़ा। महिला को आईएसबीटी जाना था। तभी वहां एक कार चालक आया और बताया कि वो आईएसबीटी जा रहा है और महिला को भी आईएसबीटी छोड़ देगा।

महिला चालक की बातों में आकर उसकी कार में बैठ गई। जैसे ही आईएसबीटी आया तो कार चालक से महिला ने गाड़ी रोकने को कहा। तब ड्राइवर ने महिला को धमकाते हुए चुपचाप बैठने को कहा और कार के शीशे बंद करते हुए गाड़ी के दरवाजे लॉक कर दिए। फिर वो महिला को जबरदस्ती आशारोडी से आगे जंगल में ले गया, जहां उसने महिला के साथ गाड़ी में ही जबरदस्ती बलात्कार किया और उसके बैग में रखे पैसे व अन्य सामान लूट लिया। इसके बाद वो महिला को धमकी देते हुए वहीं जंगल में उसे छोड़कर भाग गया। युवती से दुष्कर्म के बाद उसका बैग लूट आरोपी फरार हो गया। किसी तरह युवती आईएसबीटी पहुंची और दोस्त को बुलाकर सारी बात बतई। इसके बाद दोनों ने थाने पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने आरोपी टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मनीष कुमार को उसके गांव खुशहालीपुर बिहारीगढ़ से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के पास से महिला से लूटा गया बैग व कपड़े बरामद किये गए हैं।