देहरादून से शर्मनाक खबर! शहर में लगे जिगोलो वाली जॉब के पोस्टर, दिन में 10000 कमाई का दावा

Share

देहरादून में अब युवाओं को जिगोलो बनाने वाला गिरोह सक्रिय हो गया है। हर तरफ प्लेबॉय जॉब के पोस्टर चस्पा किए गए हैं। इन पोस्टरों में युवाओं को प्लेबॉय बनने का ऑफर देकर घंटों में 5 से 10 हजार रुपए कमाने का लालच दिया जा रहा है, लेकिन ये गिरोह क्या युवाओं को प्लेबॉय बनाएगा या फिर बेरोजगार युवकों से ठगी करने जा रहा है। यह पुलिस की जांच में ही पता लग पाएगा। देहरादून की सड़कों गलियों में जगह जगह जिगोलो की नौकरी दिलाने के पोस्टर इन दिनों खूब दिख रहे हैं। मगर यह स्कैम है और लालच वाले सावधान रहें। अब आप सोच रहे होंगे कि जिगोलो सर्विस क्या होती है? यह एक तरह की पुरुष वैश्यावृत्ति होती है। इसमें उन्हें इसके बदले रुपये भी दिए जाते हैं।

कुछ ठगों ने जिगोलो बनाने का लालच देकर रैकेट चलाया हुआ है। पोस्टरों पर एक मोबाइल नंबर भी लिखा हुआ है। पुलिस ने जब इस मामले की जांच करवाई तो पता चला कि इन नंबरों पर संपर्क करने पर दो हजार रुपये रजिस्ट्रेशन के लिए मांगे जा रहे हैं। इसके लिए एक क्यूआर कोड भी फोन करने वाले के मोबाइल पर भेजा जा रहा है। एसपी सिटी सरिता डोबाल ने बताया कि प्राथमिक जांच में यह ठगी का प्रयास लग रहा है। इस संबंध में एसओजी प्रभारी को जांच के निर्देश दिए गए हैं। इसमें मोबाइल नंबरों से लेकर यूपीआई क्यूआर कोड की जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।