देहरादून की शिवानी ने किया कमाल, लद्दाख की दो चोटियों पर फहराया तिरंगा

देहरादून की शिवानी रतूड़ी ने लद्दाख की दो चोटियों कांग यात्से-1 और कांग यात्से-2 को फतह कर तिरंगा फहराया।

Share

देवभूमि की बेटियां लगातार आगे बढ़ रही है। आये दिन खेलों से लेकर सेना तक बेटियों का दबदबा बनता जा रहा है। Shivani hoisted the tricolor on two peaks of Ladakh अब देहरादून की शिवानी रतूड़ी ने लद्दाख की दो चोटियों कांग यात्से-1 और कांग यात्से-2 को फतह कर तिरंगा फहराया। वह इस अभियान में उत्तराखंड से अकेली प्रतिभागी थीं। रायपुर रोड स्थित सुमनपुरी निवासी शिवानी रतूड़ी एसजीआरआर पब्लिक स्कूल सहस्रधारा रोड में शिक्षिका हैं। शिवानी ने बताया कि इस अभियान में देशभर के 10 सदस्यों का दल शामिल हुआ था जिसमें से आठ ने ये चोटियां फतह की। शिवानी ने बताया कि 20 अगस्त को उनका दल लद्दाख पहुंचा, जहां 25 अगस्त को कांग यात्से-2 और 30 अगस्त को कांग यात्से-1 को फतह किया गया। इससे पहले, शिवानी ने इसी वर्ष जून में मनाली की 5200 मीटर ऊंची फ्रेंडशिप चोटी पर विजय प्राप्त की थी। उन्होंने बताया कि उन्हें बचपन से ही प्रकृति के प्रति गहरा लगाव रहा है और वह चाहती हैं कि लोग भी पर्यावरण के प्रति संवेदनशील बनें, ताकि भविष्य में हम सभी एक स्वस्थ और स्वच्छ पर्यावरण में जीवन जी सकें। उत्तराखंड न्यूज़टीम की तरफ से शिवानी रतूड़ी को इस सफलता की हार्दिक शुभकामनाएं।