पिथौरागढ़ में भयानक अग्निकांड, एक साथ 12 दुकानें जलकर राख

Spread the love

पिथौरागढ़ के सीमांत क्षेत्र धारचूला में भीषण अग्निकांड हुआ है। यहां एक झटके में 13 दुकानें जलकर राख हो गई हैं. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. इसके अलावा घटना बीते देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. जिले के सीमांत क्षेत्र धारचूला में भीषण अग्निकांड की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि अग्निकांड में 13 दुकानें दुकानें जलकर राख हो गई हैं. घटना बीते देर रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की 5 गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर 5 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.