देहरादून में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की कोशिशों के बीच एक बड़ी चुनौती स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की कमी के रूप में सामने आई है। shortage of specialist doctors in Uttarakhand प्रदेश में कुल 331 पदों में सामान्य और स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्तियां तो लगभग पूर्ण हैं, लेकिन विशेषज्ञ डॉक्टरों के स्तर पर स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वर्तमान में उपलब्ध स्पेशलिस्ट डॉक्टर sanctioned पदों का केवल करीब 45% ही हैंसीएमओ देहरादून डॉ. मनोज शर्मा के अनुसार सरकार लगातार नई नियुक्तियों पर काम कर रही है। हाल ही में पूल के माध्यम से भर्तियां की गईं और 288 नए डॉक्टरों की तैनाती की प्रक्रिया भी आगे बढ़ रही है, लेकिन स्पेशलिस्ट डॉक्टर मिलना अब भी बड़ी चुनौती है। सरकार यूपी बिल और अन्य माध्यमों से विशेषज्ञ डॉक्टर उपलब्ध कराने की दिशा में प्रयासरत है और उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही कमी पूरी होगी।