उधमसिंह नगर: एक कहावत है कि बूंद-बूंद से ही घड़ा भरता है। बचपन से हमें भी माता-पिता ने गुल्लक के ज़रिए सिक्के इकट्ठे करने और बचत की सीख दी थी। इस सीख का एक युवक पर ऐसा असर पड़ा कि उसने सिक्कों का ऐसी जमा पूंजी बनाई की उसी के बल पर दुपहिया खरीदने चल पड़ा। और फिर जो हुआ वो आप सोच भी नहीं सकते। रुद्रपुर उधम सिंह नगर के एक युवक ने अपनी पत्नी इच्छा पूरी करने के लिए ऐसा कुछ किया जो कि क्षेत्र में एक चर्चा का विषय बन गया। युवक बीते धनतेरस पर स्कूटी लेने के लिए 56,000 रुपये के सिक्के लेकर वाहन कंपनी के शोरूम में पहुंच गया। थैले में भरे 10-10 रुपये के 5600 सिक्के देखकर शोरूम के कर्मचारी हैरान हो गए। जो कि अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर जम कर वायरल हो रही है।
वायरल वीडियो में एक शख्स तसल्ली से कुर्सी पर बैठा दिखाई दे रहा है तो वहीं सामने के टेबल पर सिक्कों का अंबार लगाकर उसे गिनता एक आइकार्ड धारी नज़र आ रहा है। वीडियो रुद्रपुर के मम्मी टीवी एस जुपिटर स्कूटर शोरूम का है जहां एक शख्स बाइक खरीदने के लिए 50 हज़ार रुपया का भुगतान के लिए 10-10 रुपए के सिक्के लेकर पहुंचा तो शोरुप कर्मचारियों ने भी अपना सिर पकड़ लिया। लेकिन स्टाफ ने युवक की जुपिटर को लेकर ख्वाहिश और मेहनत से इकट्ठा की गई इस रकम का सम्मान किया। और तसल्ली से उन सिक्कों का गिनने बैठ गए। इधर, संजय टीवीएस के विनोद गक्खड़ ने बताया कि युवक 56 हजार रुपये के सिक्के लेकर स्कूटी खरीदने पहुंचा था। कर्मचारियों ने रुपये गिनकर स्कूटी फाइनेंस कर दी है। वहीं यह मामला चर्चा का विषय भी बना हुआ है। सोशल मीडिया पर युवक खूब वायरल हो रहा।