युवा दिलों की धड़कन और सिंगिंग सेंसेशन जुबिन नौटियाल के साथ गुरुवार की सुबह एक हादसा हो गया। इस चलते उन्हें गुरुवार को अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हुआ यूं कि जुबिन नौटियाल सीढ़ियों से गिर पड़े और उन्हें काफी चोट लगी है। बताया जा रहा है कि सिंगर की कोन्ही टूट गई तो पसलियों में क्रेक आया है। वहीं सिर पर भी चोट लगी है। इस घटना के बाद उन्हें मुंबई के अस्पताल में भर्ती करवाया गया। इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार जुबिन नौटियाल को इस एक्सीडेंट के बाद अपने दाहिने हाथ का ऑपरेशन करवाना पडे़गा।
जुबिन नौटियाल बॉलीवुड के फेमस और यूथ के बीच सबसे पसंदीदा सिंगर्स में से एक हैं। उनके साथ हुए हादसे की खबर के बाद उनके फैंस भी निराश हो गए हैं और उनके जल्दी ठीक होने की कामना कर रहे हैं। हाल ही में जुबिन का नया गाना ‘तू सामने आए’ रिलीज हुआ है। उन्हें गुरुवार को ही योहानी के साथ सॉन्ग रिलीज इवेंट में देखा गया था। साथ ही CM धामी से उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा की “उत्तराखण्ड के सपूत, प्रसिद्ध गायक @JubinNautiyal जी के चोटिल होने का अत्यंत दुःखद समाचार प्राप्त हुआ है। ईश्वर से उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।