टैक्सी की छत पर बांध बहन 195 KM दूर ले गई भाई की लाश, मुख्यमंत्री धामी ने दिए जांच के आदेश

उत्तराखंड में निजी एम्बुलेंस सेवा का खर्च वहन करने में असमर्थ एक महिला अपने भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांधकर 195 किलोमीटर दूर पिथौरागढ़ जिले के एक गांव ले गई। घटना का संज्ञान लेते हुए मुख्यमंत्री धामी ने मामले की जांच के आदेश दिए।

Share

उत्तराखंड से एक ऐसी खबर सामने आई है, जिसे जानकर आप कहेंगे कि इंसानियत से बड़ा क्या पैसा है? Dead Body On Roof Of Taxi Haldwani दरअसल, एक भाई-बहन घर से 195 किलोमीटर दूर हल्द्वानी की एक कंपनी में साथ नौकरी करते थे। अचानक एक दिन भाई की तबियत बिगड़ गई। जिसके बाद उसे अस्पताल में बहन ने भर्ती कराया। इलाज के दौरान भाई की मौत हो गई। जिसके बाद भाई के शव को ले जाने के लिए पैसे कम पड़ गए, तो बहन को मजबूरी में अपने भाई के शव को टैक्सी की छत पर बांध कर ले जाना पड़ा। भाई की मौत के बाद जब गरीब युवती ने एंबुलेंस वालों से शव घर ले जाने के लिए बात की तो उन्होंने 10 से 12 हजार रुपए मांगे। पैसे न होने के कारण अपने भाई के शव को युवती टैक्सी की छत पर बांधकर पिथौरागढ़ जिले में स्थित अपने गांव मजबूरी में ले गई।

सीएम धामी ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने अधिकारियों को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगी। इस मामले में जो भी दोषी हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के स्वास्थ्य सचिव डॉ आर राजेश कुमार को मामले की विस्तृत जांच करने तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने को कहा है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को कड़ी हिदायत देते हुए कहा है कि ऐसी घटना की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। पूरे मामले में मुख्य चिकित्सा अधिकारी नैनीताल हरीश पंत ने बताया कि स्वास्थ्य सचिव ने पूरे प्रकरण की रिपोर्ट मांगी है। भविष्य में इस तरह की घटना का पुनरावृत्ति ना हो, इसके लिए एंबुलेंस तैनात करने की व्यवस्था की जा रही है।