हरिद्वार: उत्तराखंड के पटवारी पेपर लीक प्रकरण में 4 दिन की पुलिस रिमांड पर लिए गए आरोपियों संजीव दुबे और राजपाल से पूछताछ के बाद पुलिस ने न केवल महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं बल्कि इस मामले में दो अन्य आरोपियों दीपक व सौरभ प्रजापति को भी गिरफ्तार किया है। पकड़े गए दोनों आरोपियों को अब कोर्ट में पेश किया जाएगा। अब तक एसआईटी पटवारी पेपर लीक मामले में कुल 10 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। आरोपी राजपाल और संजीव दुबे के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर पढ़ाने सहित कई कार्यों में सहयोग किया था।दोनों आरोपियों ने प्रिंटर से पेपर की फोटो स्टेट करने के साथ ही सहारनपुर बिहारीगढ़ रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की थी। एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि पेपर लीक कांड में अब तक 10 गिरफ्तारियां हो चुकी हैं।
पटवारी पेपर लीक मामले में अब तक संजीव प्रकाश चतुर्वेदी, रितु चतुर्वेदी, मनीष कुमार, प्रमोद कुमार, राजपाल, संजीव कुमार दुबे, रामकुमार, सोनू पाडली उर्फ खडकू को गिरफ्तार किया गया था। जिनमें में पुलिस ने मुख्य आरोपी चाचा-भतीजे संजीव दुबे और राजपाल की 19 जनवरी से 4 दिन की पुलिस कस्टडी रिमांड हासिल की थी। इस दौरान पूछताछ में अहम जानकारी के आधार पर एसआईटी ने प्रकरण से संबंधित कई संदिग्ध दस्तावेज व अन्य सामग्री बरामद की। अभियुक्त राजपाल, संजीव दुबे व अन्य के साथ मिलकर अभ्यर्थियों को पेपर पढ़वाने समेत अन्य कई प्रकार के सहयोग करने के एवज में पैसे लिए थे। इस संबंध में संलिप्तता प्रकाश में आने पर अभियुक्त दीपक व सौरभ प्रजापति को भी गिरफ्तार किया गया है। दीपक व सौरभ ने प्रिंटर खरीदकर पेपर की फोटो स्टेट निकालकर बिहारीगढ़ स्थित रिजॉर्ट में अभ्यर्थियों की निगरानी की थी। सॉल्व किए गये पेपरों को इन दोनों ने ही नष्ट किया था।