देहरादून के सहसपुर क्षेत्र में अचानक आई तेज बारिश के बाद चोरखाले में जलसैलाब आ गया। इस बीच दो व्यक्तियों ने लापरवाही दिखाते हुए मोटरसाइकिल के साथ उफनते नाले को पार करने की कोशिश की। Heavy rain in Dehradun पानी के तेज बहाव में एक व्यक्ति बह गया,हालांकि कुछ दूरी पर व्यक्ति की जान बाल बाल बची,यह पूरी घटना का लोगो ने वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, पानी का बहाव इतना तेज था कि पल भर में बाइक समेत युवक फिसल गया गनीमत रही कि युवक की जान बच गई। स्थानीय प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि बारिश के दौरान ऐसे खतरनाक प्रयास न करें और सुरक्षित स्थानों पर ही रहें।