उत्तराखंड में आसमानी आफत! इन जिलों में आज भी येलो अलर्ट, तेज बौछारों की चेतावनी

Spread the love

उत्तराखंड में बारिश का दौर अभी थमा भी नहीं, उधर बर्फबारी की शुरुआत हो गई है। केदारनाथ धाम की चोटियों पर सीजन की पहली बर्फबारी हुई। वहीं बारिश के कारण चारधाम की यात्रा बंद पड़ी हुई है, जिससे धाम में सन्नाटा पसरा हुआ है। Uttarakhand Monsoon Rain मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। आईएमडी ने आज देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, पौड़ी और टिहरी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं उत्तरकाशी और चमोली में भी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने 5 सितंबर तक बारिश का सिलसिला जारी रहने की चेतावनी दी है। प्रदेश में 520 सड़कें बंद हैं। लोक निर्माण विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक इसमें विभाग के तहत पांच राष्ट्रीय राजमार्ग, 27 राज्य मार्ग, 17 मुख्य जिला, आठ अन्य जिला एवं 164 ग्रामीण मार्ग शामिल हैं। इसमें पौड़ी जिले में 71, टिहरी में 43, चमोली में 53, रुद्रप्रयाग में 43, उत्तरकाशी में 65, देहरादून में 49, हरिद्वार में पांच, पिथौरागढ़ में 51, चंपावत में नौ, अल्मोड़ा में 86, बागेश्वर में 12, नैनीताल में 32 एवं ऊधमसिंह नगर जिले में एक सड़क बंद हैं।