उत्तराखंड में जारी रहेगा आसमानी ‘आफत’ का कहर, दून, पौड़ी समेत 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी

Share

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में बारिश का कहर जारी है। पिछले 24 घंटे के अंदर बारिश ने गढ़वाल मंडल के कई जिलों में कहर बरपाया है। इसके लिए मौसम विभाग ने पहले ही चेतावनी जारी की थी। विभाग ने कुछ जिलों के लिए 24 घंटे का रेड अलर्ट भी जारी किया था। लेकिन अब ऐसा लग रहा है कि बारिश का तांडव अभी फिलहाल आगे जारी रहेगा। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र ने फिलहाल बारिश की एक्टिविटी जारी रहने की संभावना जताई है। प्रदेश में आज दून समेत सात जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश का अनुमान है। इसे लेकर मौसम विभाग ने इन जगहों पर आरेंज अलर्ट जारी किया है। जबकि अन्य जिलों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, देहरादून, पौड़ी, टिहरी, हरिद्वार, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर में भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अन्य जिलों में मध्यम से तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। मंगलवार को स्वतंत्रता दिवस पर देहरादून समेत ज्यादातर जिलों में मध्यम से तीव्र बौछारों के एक-दो दौर हो सकते हैं। भारी वर्षा के चलते हरिद्वार में गंगा का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर गया है। इसे देखते हुए जिलाधिकारी धीराज सिंह की ओर से कक्षा 1 से 12 तक के विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है। प्रदेश में भारी बारिश से चार नेशनल हाईवे समेत 338 सड़कें बंद हैं। इससे पहाड़ का जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सड़कें बंद होने से विभिन्न स्थानों पर यात्री फंसे हुए हैं। लोनिवि की ओर से करीब 300 जेसीबी मशीनों को मार्ग खोलने के काम पर लगाया गया है।