उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी हो रही है। निचले इलाकों में बारिश होने लगी है। जिससे पारे में भारी गिरावट दर्ज की गई। इससे और भी ज्यादा ठिठुरन बढ़ गई। Uttarakhand Heavy Snowfall मौसम विभाग के अनुसार, आज भी प्रदेश भर में बादल छाए रहने का अनुमान जताया गया है। छह जिलों में भारी वर्षा व बर्फबारी को लेकर आरेंज अलर्ट जारी किया गया है। विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम समेत अन्य हिमालयी क्षेत्रों में दो दिनों से लगातार बर्फबारी हो रही है। जबकि निचले क्षेत्रों में भी बारिश जारी है। भगवान शिव पार्वती विवाह स्थल त्रियुगीनारायण और मां गौरा मंदिर गौरीकुंड में भी बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी से मठ मंदिरों की भव्यता पर चार चांद लग गए हैंं। मिनी स्विट्जरलैंड चोपता में बर्फबारी होने से देश-विदेश से पर्यटक बर्फबारी आनंद उठाने पहुंच रहे हैं। बर्फबारी का आनंद लेने आ रहे रहे पर्यटक बाबा केदार के शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचकर आशीर्वाद भी ले रहे हैं।
गंगोत्री-यमुनोत्री धाम सहित हर्षिल घाटी और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी जारी है। वहीं निचले इलाकों में लगातार बारिश हो रही है। हर्षिल घाटी में बर्फबारी से नजारा जन्नत सा दिखा। सुक्की में भारी बर्फबारी से गंगोत्री हाईवे बंद है। गंगोत्री धाम में दो से तीन फीट तक बर्फ जम चुकी है। वहीं, हर्षिल घाटी में एक से दो फीट बर्फ जमा है। यमुनोत्री धाम में करीब दो फीट तक बर्फ जमा है। यहां कल से बारिश बर्फबारी नहीं रुकी है। गौर हो कि उत्तराखंड में मौसम विभाग की भविष्यवाणी सच साबित हुई है। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश को लेकर ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया है। जिसके बाद प्रदेश के कई जिलों में बारिश और बर्फबारी देखने को मिल रही है। उधर, देहरादून समेत हरिद्वार, ऊधमसिंह नगर, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, टिहरी, पौड़ी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल व चम्पावत जिले के अधिकांश इलाकों में बारिश हो रही है।