केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू, ठंड और बर्फबारी के आगे आस्था पड़ी भारी

Share

snowfall in kedarnath उत्तराखंड में बारिश और बर्फबारी का सिलसिला शुरू हो गया है। एक तरफ जहां मैदानी जिलों में तेज बारिश हो रही है तो वही, विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। आज धाम में जमकर बर्फबारी हो रही है। बर्फबारी के कारण केदारपुरी का नजारा जन्नत सा हो गया है आसमान से गिरते बर्फ के फाहों को देख श्रद्धालुओं के चेहरे खिले हुए नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं बर्फबारी के बावजूद भी श्रद्धालु लाइन में लगकर बाबा केदार के दर्शन के लाइन में लगे हुए हैं। वहीं, केदारनाथ में बर्फबारी होने से ठंड काफी बढ़ गई है। मौसम विभाग ने पहले ही राज्य में बारिश और बर्फबारी को लेकर भविष्यवाणी कर दी थी। केदारनाथ धाम में इस बार मौसम कपाट खुलने से ही मेहरबान बना हुआ है। यात्रा सीजन के दौरान जून महीने तक बर्फबारी हुई और अब फिर अक्टूबर महीने से ही धाम में बर्फ गिरनी शुरू हो गई है।

बर्फबारी के चलते धाम में चल रहे पुनर्निर्माण कार्य भी रुक गए हैं। जबकि, हेली सेवाएं भी प्रभावित हो गई हैं। बर्फबारी को देख श्रद्धालु झूम उठे। कई श्रद्धालु बर्फबारी का आनंद लेते नजर आए। श्रद्धालुओं में जोश इस कदर देखने को मिल रहा है कि बर्फबारी के बीच दर्शनों के लिए लाइन में लगे हैं। पूरे उत्तराखंड में मौसम का मिजाज बदला हुआ है। बदरीनाथ, केदारनाथ, हेमकुंड साहिब समेत तमाम चोटियों पर हिमपात हुआ। जिससे मैदानी इलाकों तक तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार कल यानी 17 अक्तूबर को भी ऊधमसिंह नगर और हरिद्वार जिले को छोड़ अन्य सभी जिलों में भी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि 18 अक्तूबर से प्रदेशभर का मौसम शुष्क रहने की संभावना जताई गई है।