युवाओं में अग्निपथ योजना को लेकर जोश, 3 दिन में इतने युवाओं ने किया आवेदन, भर्ती परीक्षा मॉडल पेपर जारी, ऐसे होगा Download

Share

Agnipath Yojna Recruitment: एक तरफ मोदी सरकार की Agnipath Scheme को लेकर विरोधी पार्टियों और युवाओं का विरोध सामने आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ भारतीय सेनाओं के तीनों अंगों ने भर्ती को लेकर कमर कस ली है। भारतीय वायुसेना सबसे पहले अग्निवीरों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। बीते 4 दिनों में ही अग्निपथ योजना के तहत 94,000 से अधिक आवेदन प्राप्त हो चुके हैं। जिस तरह से आवेदकों की संख्या सामने आ रही है उसे माना जा रहा है कि यह आंकड़ा लाखों में पहुचेगा।

24 जून की सुबह ऑनलाइन आवदेन शुरु हुआ था जो 5 जुलाई तक चलेगा। आपको बता दें कि भारतीय वायुसेना में अग्निपथ योजना के तहत ये पहली भर्ती प्रक्रिया है। बता दें कि अग्निपथ योजना के तहत थलसेना और नौसेना में अग्निवीर बनने के लिए आवेदन 1 जुलाई से शुरु होगा। इस योजना के तहत सरकार ने कहा है कि साढ़े 17 से 21 वर्ष की आयु के युवाओं को चार साल के कार्यकाल के लिए शामिल किया जाएगा, जबकि उनमें से अधिकतम 25 प्रतिशत को बाद में नियमित सेवा के लिए शामिल किया जाएगा।

भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने अग्निवीरों की भर्ती परीक्षा 2022 को लेकर मॉडल पेपर जारी कर दिया है। एयरफोर्स में चार साल के कॉन्ट्रैक्ट पर भर्ती होने के इच्छुक युवा मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं। वेबसाइट पर सब्जेक्ट वाइज अंग्रेजी, मैथ्स, फिजिक्स, रीजनिंग और सामान्य जागरूकता (General Awareness) के मॉडल पेपर डाऊनलोड किए जा सकेंगे। ये मॉडल पेपर परीक्षा पैटर्न और सवालों की समझ के लिहाज से एस्पिरेन्ट्स के लिए कारगर साबित होंगे। इच्छुक युवा मॉडल पेपर आधिकारिक वेबसाइट https://agnipathvayu.cdac.in पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।