2010 बैच की आईएएस अधिकारी सोनिका ने शनिवार को देहरादून के जिलाधिकारी पद का पदभार ग्रहण किया. पदभार ग्रहण करने से पहले जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट परिसर में पौधारोपण किया। जिलाधिकारी के साथ ही आईएएस सोनिका स्मार्ट सिटी की सीईओ भी बनाई गई हैं। वहीं देहरादून के एसएसपी जन्मेजय खंडूरी को एसएसपी से हटाकर पुलिस उपमहानिरीक्षक, पीएसी की जिम्मेदारी सौंपी गई है। दिलीप सिंह कुंवर को देहरादून का नया एसएसपी बनाया गया।
शनिवार को एकाएक चौंकाने वाले नही हिलाकर रख देने वाले अंदाज में आये राजधानी के डीएम एसएसपी की रवानगी का पैगाम सबसे ज्यादा सुर्खियो में है। चर्चाओ में सबके अपने अपने तर्क है ठोस नतीजों तक कोई नही पंहुच पा रहा है कि आखिर अवकाश के दिन मुख्यमंत्री के अल्मोड़ा टेक ऑफ होते समय ही ये आदेश आखिर क्यों सभी के सामने आया। शुरुआती दो बड़ी तबादला लिस्ट के बाद एकाएक सिर्फ दून डीएम एसएसपी के तबादले की आखिर ऐसी क्या वजह हुई कि अवकाश के दिन ये रुखसत कर दिये गये। राजधानी के कप्तान रहे जन्मेजय खंडूरी को पीएसी पुलिस मुख्यालय दफ्तर की जिम्मेदारी दी गई है वहीं राजधानी के डीएम पद से हटाए गये आईएएस राजेश कुमार फिलहाल वेटिंग में रखे गये है।
इन तबादलों की गंभीरता का अंदाजा लगाया जा सकता है। जितनी मुंह उतनी बातों की तर्ज पर चल रही चर्चाओं के बीच ब्यूरोक्रेसी में सबसे ज्यादा बीते दिनों एनडीए की राष्ट्रपति उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू के एयरपोर्ट से बाहर आते समय प्रोटोकॉल में खामी व उचित वाहन न दिये जाने की खबर को सबसे ज्यादा बल मिल रहा है। द्रौपदी मुर्मू को बाहर लाने के समय अच्छी श्रेणी का वाहन न दिया जाना व उसका खराब होना भी कारण बताया जा रहा है। मुर्मू के साथ आये केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने इस पर अपनी घोर आपत्ति भी दर्ज कराई थी। हलांकि ये वाहन भेजने का निर्णय एयरपोर्ट प्रबंधन का बताया जाता है चर्चायें तो ये भी है कि एयरपोर्ट प्रबंधन के कुछ अधिकारीयों पर भी गाज गिर सकती है। जानकारों की मानें तो इस मामले मे दिल्ली की नाराजगी व कई शिकायतें लगातार बार बार चर्चाओ में होना भी वजह बताया जा रहा है।