हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 28 जून को संशोधित अधिसूचना जारी होने के बाद ही शुरू हो चुकी है। जिसके तहत वर्तमान समय में नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। Uttarakhand Panchayat Election इस बार पंचायत चुनाव में नए चेहरों का रुझान ज्यादा है। वही, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत बृनाड़ बास्तील से पर्चा भरा है। 08 बार के विधायक रहे स्वर्गीय गुलाब सिंह के पोते है। अभिषेक सिंह जिला पंचायत सदस्य के तौर पर राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे है। इस बीच अभिषेक सिंह ने उत्तराखंड न्यूज से खास बातचीत की। अभिषेक सिंह ने बताया, विदेश की नौकरी छोड़कर अब जनसेवा करना चाहते है। अभिषेक सिंह ने कहा, जनता एक बार परिवार देखती है दोबारा अपनी मेहनत से ही मिलता है मौका।