Son enters politics after grandfather and father!| Panchayat Election | Pritam Singh | Uttarakhand News |

Share

हरिद्वार जिला छोड़ प्रदेश के 12 जिलों में होने जा रहे पंचायत चुनाव की प्रक्रिया 28 जून को संशोधित अधिसूचना जारी होने के बाद ही शुरू हो चुकी है। जिसके तहत वर्तमान समय में नामांकन पत्रों की जांच की जा रही है। Uttarakhand Panchayat Election इस बार पंचायत चुनाव में नए चेहरों का रुझान ज्यादा है। वही, कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के बेटे अभिषेक सिंह ने जिला पंचायत बृनाड़ बास्तील से पर्चा भरा है। 08 बार के विधायक रहे स्वर्गीय गुलाब सिंह के पोते है। अभिषेक सिंह जिला पंचायत सदस्य के तौर पर राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे है। इस बीच अभिषेक सिंह ने उत्तराखंड न्यूज से खास बातचीत की। अभिषेक सिंह ने बताया, विदेश की नौकरी छोड़कर अब जनसेवा करना चाहते है। अभिषेक सिंह ने कहा, जनता एक बार परिवार देखती है दोबारा अपनी मेहनत से ही मिलता है मौका।