देहरादून: उत्तराखंड में रिसेप्स्निस्ट अंकिता हत्याकांड को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने सख्त रुख अपनाया है। इस मामले में एसआईटी का गठन किया गया है। यह निर्देश सीएम ने दिया है। इसी क्रम में विधानसभा अध्यक्ष ने बयान देते हुए कहा कि मानवता को शर्मसार करने वाली यह घटना हृदय विदारक है। उन्होंने इस घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि इस घटना में फास्ट ट्रैकिंग कार्रवाई होगी। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि आज हमने उत्तराखंड की एक बेटी को खोया है, जिसके लिए सभी दुखी हैं।
उन्होंने दिवंगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी सांत्वना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड का समाज इस तरह की घटनाओं को बर्दाश्त नहीं करेगा। ये उत्तराखंड के संस्कार नहीं हैं। उन्होंने कहा कि इस परिप्रेक्ष्य में हमें यह भी सोचना होगा कि राज्य राजस्व पुलिस व्यवस्था कितनी प्रभावी है, क्या पुलिसिंग अब पुलिस पर छोड़ देनी चाहिए कि नहीं। साथ ही राज्य में भू-कानून की कड़ा करने की जरूरत है।