शीतकालीन सत्र को लेकर स्पीकर की सर्वदलीय बैठक..कब और कहां होगा विधानसभा सत्र हुई चर्चा

Share

देहरादून: आगामी विधानसभा सत्र को लेकर स्पीकर ऋतु खंडूड़ी की अध्यक्षता में आज सर्वदलीय बैठक हुई। उत्तराखंड में जल्द ही शीतकालीन सत्र आयोजित होनी है। यह सत्र गैरसैंण में होगी या देहरादून में अभी इस पर निर्णय नहीं लिया गया है। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने कहा कि विधानसभा सत्र देहरादून में हो अथवा गैरसैण में, विधानसभा सचिवालय इसके लिए तैयार है। उन्होंने सोमवार को विधानसभा में बुलाई गई सर्वदलीय बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत में यह बात कही।

बैठक में खासकर शीतकालीन सत्र के तिथि और आयोजन स्थल को लेकर गहन मंथन किया गया। इस बैठक में संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य, बहुजन समाज पार्टी से मो. शहजाद और निर्दलीय विधायक संजय डोभाल आदि शामिल रहे। उन्होंने बताया कि सत्र 16 दिसंबर से पहले होना है। आज की बैठक में इस पर चर्चा हुई। बैठक में जो भी राय निकलकर आई, उसके बारे में मुख्यमंत्री को अवगत कराया जाएगा। जहां तक सत्र की बात है तो 15 नवंबर के बाद की इसकी तिथि तय होने की संभावना है। उन्होंने कहा कि सत्र के बारे में निर्णय सरकार को लेना है।

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण का कहना है कि आगामी विधानसभा सत्र देहरादून अथवा गैरसैंण कहीं भी हो उसके लिए विधानसभा सचिवालय की तैयारी पूरी हैं। विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी ने बैठक के दौरान आने वाले सत्र में सभी दल के नेताओं से सदन को शांतिपूर्वक एवं सुचारू रूप से संचालित किए जाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की। जिससे सदन की कार्यवाही को सुगमतापूर्वक चलाया जा सके। स्पीकर खंडूड़ी ने कहा कि प्रदेश के विकास और जनहित में उठाए गए मुद्दों पर सदन में सकारात्मक चर्चा होगी। वो सत्ता पक्ष और विपक्ष के सभी सदस्यों को साथ लेकर समान अवसर प्रदान करेंगी।