उत्तराखंड बार काउंसिल के अध्यक्ष बने राकेश गुप्ता। Rakesh Gupta President Uttarakhand Bar Council उत्तराखंड न्यूज से खास बातचीत में काउंसिल के अध्यक्ष बने राकेश गुप्ता कही बड़ी बात। वकीलों के हित के लिए काम करना है प्राथमिकता। रजिस्ट्री के काम में वकीलों की भूमिका पर उठ रहे है सवाल। अगर सरकार से नहीं मिला सकारात्मक जवाब तो आंदोलन की भी है तैयारी।