Uttarakhand: प्रधानमंत्री के जन्मदिन पर धामों में हुई विशेष पूजा, आरोग्यता व दीर्घायु की कामना

Share

PM Modi Birthday: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर बदरीनाथ और केदारनाथ धाम सहित मंदिर समिति के सभी मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना संपन्न हुई। साथ ही यज्ञ-हवन किया गया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री के आरोग्यता, दीर्घायु और देश की सुख-समृद्धि की कामना की गयी। पूजा-अर्चना में मंदिर समिति के पदाधिकारी सहित सभी अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की है। बदरीनाथ धाम में प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर उनके नाम गोत्र से सुबह भगवान बदरी विशाल की महाभिषेक पूजा संपन्न हुई। रावल ईश्वर प्रसाद नंबूदरी ने पूजा-अर्चना संपन्न की।

ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर, तृतीय केदार श्री तुंगनाथ, श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी, श्री त्रिजुगीनारायण मंदिर,श्री योग बदरी पांडुकेश्वर,श्री गोपाल मंदिर नंदप्रयाग, नव दुर्गा मंदिर टिहरी, श्री चंद्रवदनी मंदिर, श्री भविष्य बदरी मंदिर सुभाई तपोवन( जोशीमठ), वृद्ध बदरी मंदिर, श्री सदगुरू धाम सेरा भरदार( टिहरी) में प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में पूजा अर्चना की गई। प्रदेश भाजपा ने सभी 2,799 शक्ति केंद्रों पर केंद्र एवं प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों के सहयोग से हवन एवं यज्ञ कराया। साथ पार्टी सेवा पखवाड़े का भी आगाज किया। जो अक्तूबर तक चलेगा। जन्मदिन पर प्रधानमंत्री पीएमश्री विश्वकर्मा योजना की वर्चुअल शुरुआत की।