चेन स्नेचिंग मामले में SSP नैनीताल ने लिया एक्शन, हेड कांस्टेबल को किया निलंबित

चेन स्नेचिंग की घटना पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रुख अपनाते हुए एक पुलिसकर्मी को सस्पेंड किया है।

Share

हल्द्वानी शहर के मुखानी क्षेत्र में हुई चेन स्नेचिंग की घटना पर एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कड़ा रुख अपनाया। Head constable suspended in Nainital स्नेचिंग की घटना के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने शहर की सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। इसी बीच पता चला कि पुलिसकर्मी द्वारा आरटी सेट ड्यूटी पर नियुक्त रहते हुए चेन स्नेचिंग की घटना की सूचना चौकी बैलपड़ाव को ना देकर अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरती गई है, जिसस हेड कांस्टेबल देशराज सिंह (थाना कालाढूंगी) को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने कहा कि सुरक्षा व्यवस्था के मामले में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी थाना और चौकी प्रभारियों को निर्देश किया गया है कि सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो सके।

बता दे, कालिका कॉलोनी प्रथम लोहरियासाल तल्ला निवासी धनुली देवी मंगलवार सुबह करीब साढ़े छह बजे घर से पैदल निकली थीं। उन्हें ब्लॉक के पास स्थित ओम शांति केंद्र जाना था। मुखानी थाने से लगभग 200 मीटर दूर मोटर साइकिल सवार लुटेरों ने उनके गले से चेन झपट ली। इस मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई लेकिन लुटेरे बच निकले। इस पर एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा ने मामले की समीक्षा की। समीक्षा में सामने आया कि कालाढूंगी थाने में तैनात हेड कांस्टेबल देशराज सिंह की घटना की सुबह आरटी सेट पर ड्यूटी थी। देशराज ने घटना की सूचना बैलपड़ाव चौकी पुलिस को नहीं दी। यदि ऐसा किया होता तो लुटेरे पकड़े जाते। इस लापरवाही पर एसएसपी ने हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी पीएन मीणा ने बताया कि जल्द ही चेन स्नेचरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।