CM धामी की अध्यक्षता में आज प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक, महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर

Share

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में 28 मई यानी आज बुधवार को मंत्रिमंडल की बैठक आहूत की गई है। धामी मंत्रिमंडल की बैठक आगामी पंचायत चुनाव के लिहाज से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। Dhami Cabinet meeting Today पंचायतों में तैनात प्रशासकों के कार्यकाल को 6 महीने की जगह एक साल तक बढ़ाई जाने संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। इसके अलावा युवा नीति, महिला नीति समेत तमाम महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर मुहर लगा सकती है। नंदा गौरा योजना के तहत बालिकाओं को मिलने वाले वर्तमान लाभ के साथ ही ग्रेजुएट या 12वीं के बाद कोई स्किल बेस्ड कोर्स पूरा करने पर भी सहायता राशि संबंधित प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है। उपनल कर्मचारी के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति तैयार करने संबंधित प्रस्ताव पर भी मुहर लगने की संभावना है। उत्तराखंड राज्य में लंबे समय से महिला नीति लागू करने की कवायद चल रही है। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि बुधवार को होने जा रही मंत्रिमंडल की बैठक के दौरान महिला पॉलिसी पर भी मुहर लग सकती है।