उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले, 1.30 लाख सरकारी कर्मचारियों को ‘दिवाली’ बोनस का तोहफा

Share

धामी सरकार ने दीपावली से ठीक पहले कर्मचारियों को बोनस देने का फैसला लिया है। Bonus For Employees in Uttarakhand इस संदर्भ में शासन स्तर से आदेश जारी कर दिया गया है। कर्मचारियों को बोनस के रूप में 1,184 रुपये से लेकर 6,908 रुपये तक की राशि जारी होगी। अपर सचिव (वित्त) गंगा प्रसाद द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, राज्य सरकार के समूह ख व ग के वे सभी अराजपत्रित श्रेणी कर्मचारी जिनका ग्रेड वेतन 4,800 रुपये है, को 30 दिनों के तदर्थ बोनस के रूप में 6,908 रुपये की धनराशि प्राप्त होगी। इनके अलावा छह कार्य दिवसीय सप्ताह वाले कार्यों में पिछले तीन वर्ष या इससे अधिक वर्ष में हर साल कम से कम 240 दिन कार्य करने वाले कैजुअल या दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को 1184 रुपये राशि जारी होगी, लेकिन ऐसे कर्मचारियों के बोनस पर रोक होगी, जिनके खिलाफ विभागीय अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई हो।

इसके अलावा शासन के इस आदेश में उन दैनिक वेतन भोगियों को भी शामिल किया गया है, जो विभिन्न विभागों या निगमों के साथ ही पंचायत में काम कर रहे हैं। इन दैनिक वेतन भोगियों को उनकी मजदूरी के आधार पर बोनस निर्धारित किया जाएगा। तमाम निगम और स्वायत्त संस्थाएं खुद से ही कर्मचारियों को बोनस देने का काम करेंगे। शासन स्तर पर इसके लिए कोई भी भुगतान नहीं किया जाएगा। बता दें कि राज्य सरकार के स्तर पर हर साल कर्मचारियों को बोनस देने का काम किया जाता है, लेकिन इस बार अब तक इस संबंध में कोई फैसला नहीं हो पाया था। ऐसे में दीपावली से ठीक पहले अब वित्त विभाग के अपर सचिव ने इस संदर्भ में आदेश जारी करते हुए कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे दिया है।