Uttarakhand BJP: उत्तराखंड भाजपा प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम गुरुवार को देहरादून पहुंचे, जहां उन्होंने पार्टी के संगठन के पदाधिकारियों के साथ कई घंटों तक बैठक की। भाजपा प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम के देहरादून भाजपा मुख्यालय पहुंचने पर कुछ समय के लिए राजनीतिक ‘पंडितों’ के कान खड़े हो गए। सियासी गलियारों में चर्चाएं मंत्रिमंडल विस्तार की होने लगी। क्योंकि सीएम और पार्टी अध्यक्ष के दिल्ली से आने के बाद संगठन और सरकार के बीच एक्टिविटी बढ़ी है। हालांकि, प्रभारी ने इस विषय पर कहा कि अभी सरकार और संगठन का पूरा फोकस आपदा राहत कार्यों पर है और पार्टी की पहली प्राथमिकता लोगों तक मदद पहुंचाना है। ऐसे समय में वह मंत्रिमंडल विस्तार पर ज्यादा चर्चा नहीं कर सकते हैं।
प्रभारी ने जवाब दिया, ‘वह तो केवल प्रदेश में लगातार हो रही बारिश और उससे खराब हो रहे हालातों पर चर्चा करने और आपदा राहत में पार्टी के योगदान को लेकर बात करने आए हैं। उन्होंने कहा कि, ‘आपदा राहत कार्यों का फीडबैक लेने और संगठन की राहत कार्यों में कैसी भूमिका है? उसकी रणनीति बनाने के साथ संगठन के अन्य कार्यक्रम कैसे चल रहे हैं? उनकी समीक्षा करने के लिए उत्तराखंड दो दिवसीय दौरे पर हैं’। प्रदेश प्रभारी दुष्यंत कुमार गौतम ने विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि एक तरफ विपक्ष, कांग्रेस को बचाने की चिंता कर रही है और दूसरी तरफ भाजपा आपदा में फंसे लोगों के लिए चिंतित है। कांग्रेस राजनीति चमकाने के लिए आपदा राहत की डिमांड करती है। जबकि राजनीति बचाने के लिए दिल्ली भाग जाती है। कांग्रेस को वाकई में जनता और जन सरोकारों से दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं है।