29 दिसंबर से होगी राज्यस्तरीय खेल महाकुंभ की शुरुवात, 38वें नेशनल गेम्स के लिए तैयार होंगे खिलाड़ी

Share

देहरादून: प्रदेश में आगामी 29 दिसंबर को राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ का आयोजन किया जाएगा। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ रायपुर स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन में 13 जनपदों की 13 टीमें भाग लेंगी। राज्य स्तरीय खेल महाकुंभ में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि सरकार नई खेल नीति में खिलाड़ियों को हर संभव सुविधा देने के प्रयास कर रही है।

सचिवालय स्थित मीडिया सेंटर में मीडिया से बात करते हुए कहा कि न्याय पंचायत स्तर से शुरू हुआ खेल महाकुंभ ब्लॉक स्तर और फिर जिला स्तर से होते हुए अब राज्य स्तर पर आयोजित होने जा रहा है। इस महाकुंभ में लगभग तीन लाख 75 हजार प्रतिभावान खिलाड़ियों ने अभी तक प्रतिभाग किया है। खेल मंत्री रेखा आर्य ने कहा हमारा उद्देश्य आने वाले 38वें राष्ट्रीय खेलों के साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर के लिए अपने खिलाड़ियों को तैयार करना है।

मंत्री ने कहा कि खेलों का उद्देश्य सिर्फ मेडल प्राप्त करना ही नहीं, बल्कि स्वस्थ शरीर, मस्तिष्क एवं स्वस्थ जीवन के निर्माण में भी अहम होता है। अच्छी बात यह है कि प्रदेश में खेल प्रतियोगिताओं में बालिकाओं की हिस्सेदारी बालकों के बराबर है। इससे पहले मंत्री ने खेल विभाग की बैठक ली। बैठक में सचिव खेल एवं युवा कल्याण अभिनव कुमार, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण जितेंद्र सोनकर, संयुक्त निदेशक खेल धर्मेंद्र भट्ट, संयुक्त निदेशक अजय अग्रवाल, उपनिदेशक शक्ति सिंह आदि मौजूद रहे।