Terrorists In Haridwar: हरिद्वार से दो आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद उत्तराखंड पुलिस अलर्ट मोड में है। राज्य की एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां भी दोनों आतंकियों के बारे में जानकारी जुटा रही हैं। पता लगाया जा रहा है कि दोनों आतंकी किस-किसके संपर्क में थे और किसे फंड भेज रहे थे। आतंकियों की योजना के बारे में पता लगाने का प्रयास भी किया जा रहा है। इन आतंकियों को उत्तर प्रदेश के आतंकवाद निरोधक दस्ता ने गिरफ्तार किया है। ऐसे में एसटीएफ और खुफिया एजेंसियां लगातार उत्तर प्रदेश एटीएस के संपर्क में हैं।
एसटीएफ के डीआइजी सेंथिल अबुदेई कृष्णा ने बताया कि मामला अति संवेदनशील है। संदिग्ध आतंकवादी पकड़े जाने के बाद पुलिस और खुफिया विभाग अलर्ट हो गए हैं। आतंकवादियों का मदरसा कनेक्शन मिलने से पुलिस ने रुड़की के मदरसों में सत्यापन अभियान चलाया और यहां पढ़ने और पढ़ाने वालों की पूरी जानकारी जुटाई। हरिद्वार से आठ संदिग्ध आतंकवादियों में से एक रुड़की के नगला इमरती गांव का मुदस्सिर है जो कि ज्वालापुर में कपड़ों की फेरी लगाने के साथ ही एक मदरसे भी जुड़ा हुआ है।
बृहस्पतिवार को सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस ने मोहल्ला सोत और अन्य जगहों पर मदरसों में सत्यापन अभियान चलाया। साथ ही सभी की आईडी चेक की और उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर रजिस्टर में दर्ज किए। इसके अलावा संदिग्धों की जानकारी पुलिस को देने की लोगों से अपील की।