हरिद्वार में नकली दवा कंपनियों पर STF की छापेमारी, लाखों रुपये का माल जब्त

Share

हरिद्वार: उत्तराखंड पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने पिछले महीने नकली दावा कंपनियों के खिलाफ कारवाई की थी। कोरोना काल में भी नकली दवा बनाकर आम जनमानस के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने वाले अभियुक्तों के विरुद्ध कठोरतम कार्रवाई की गई थी। दरअसल, लम्बे समय से एसटीएफ को सूचना मिल रही थी कि हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र में एक दवाई फैक्ट्री है जिसमें नकली दवाइयों का कारोबार चल रहा है, सूचना की पुष्टि होने पर एसटीएफ ने वहां रेड मारी।

सूचना पर कार्रवाई करते हुए एसटीएफ की एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स टीम द्वारा दवा कंपनी एमएस रेमेडीज में छापा मारा। छापेमारी में कंपनी मालिक से कंपनी में हो रही दवाओं के निर्माण के संबंध में अनुमति व कागजात मांगे गए तो कंपनी मालिक द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए। इस पर एसटीएफ द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को मौके पर बुलाया गया और प्रारंभिक जांच के बाद फैक्ट्री को देर रात सील किया गया है।

हरिद्वार में एसटीएफ और नारकोटिक्स विभाग की संयुक्त छापेमारी को लेकर एसएसपी STF अजय सिंह का कहना है कि लोगों की जान से खिलवाड़ करने वाली ऐसी कंपनियों पर एसटीएफ ने लंबे समय से ऑपरेशन चलाया हुआ है, जिसके तहत भगवानपुर क्षेत्र की एक और कंपनी पर एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाई की है। जिसमें लाखों रुपए की कीमत की दवाइयां रखी हुई । फिलहाल दवा कंपनी को सीज किया गया है और लेबोरेटरी से जैसे ही जांच रिपोर्ट आएगी उसके आधार पर आगे की विधिक कार्रवाई की जायेगी।