साइबर अपराध पर STF का सख्त रुख | Uttarakhand News | Dehradun News

Spread the love

देहरादून में साइबर अपराध के खिलाफ STF का अभियान लगातार तेज़ी से आगे बढ़ रहा है। Cyber crime in Dehradun STF एएसपी खुश मिश्रा ने बताया कि टीम अब रोज़ाना एक साइबर अपराधी को पकड़ रही है। उन्होंने कहा कि हाल ही में 40 लाख की ठगी के आरोपी को गिरफ्तार किया गया है, जबकि उससे पहले 60 लाख रुपए की ठगी करने वाले एक और आरोपी को पकड़ा गया था।

खुश मिश्रा ने बताया कि साइबर ठगी से बचने का सबसे बड़ा उपाय जागरूकता है। उन्होंने कहा कि लोगों को किसी भी संदिग्ध कॉल या लिंक से सतर्क रहना चाहिए। मिश्रा ने आगे जानकारी दी कि STF ने साइबर अपराध पर लगाम लगाने के लिए कई विशेष यूनिट बनाई हैं, जिनमें ऑपरेशनल ग्रुप, सिम ब्लॉकिंग यूनिट, URL हंटिंग टीम और अकाउंट बस्टिंग टीम शामिल हैं। उनके अनुसार, इन तैयारियों के ज़रिए आने वाले दिनों में STF को और बड़ी कामयाबियाँ मिलने की उम्मीद है।