हरिद्वार में मतगणना केंद्रों पर पथराव, इंस्पेक्टर सहित पांच पुलिसकर्मी घायल, पुलिस ने लाठीचार्ज कर खदेड़ा

Share

Haridwar Panchayat Chunav: हरिद्वार पंचायत चुनाव की मतगणना के दौरान हरिद्वार के बहादराबाद और रुड़की के मंगलौर में बवाल हो गया। जिला पंचायत सीट टिकौला पर दोबारा मतगणना को लेकर आसपा समर्थकों और भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने पुलिस टीम पर पथराव कर दिया। हमले में एक चौकी इंचार्ज समेत छह पुलिसकर्मी घायल हो गए। पुलिस ने लाठीचार्ज कर पथराव करने वालों को दूर तक खदेड़ा।

प्रभारी सहित चार पुलिसकर्मी घायल हो गए घायल हो गए। उधर, बहादराबाद में मतगणना केंद्र पर पथराव में एक पुलिस इंस्पेक्टर घायल हो गए। गुरुवार को टिकौला जिला पंचायत सीट के नतीजे पर आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी सुरेंद्र कुमार ने आपत्ति जताई। इस मामले को लेकर भीम आर्मी के प्रदेश अध्यक्ष महक सिंह ने फिर से मतगणना की मांग की। अधिकारियों ने इसे जिला स्तर का मामला बताया। इससे पहले आजाद समाज पार्टी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद भी मतगणना स्थल पर पहुंचे। अधिकारियों के दोबारा मतगणना से इनकार पर वह वहां से चले गए। इसके बाद फिर से यहां विवाद हुआ और भीड़ ने पुलिस पर पथराव कर दिया।

पथराव पर पुलिस ने मतगणना स्थल मंडी परिसर का गेट बंद कर दिया और लाठीचार्ज कर छह से अधिक लोगों को हिरासत में लिया। पथराव के दौरान शहर चौकी प्रभारी मनोज गैरोला तथा पीएसी के तीन सिपाही गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया है। घायल सिपाहियों में किशोर कुमार, कमल किशोर तथा राजेंद्र पाल 46 बटालियन पीएसी ऊधमसिंहनगर हैं। एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया।

एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। उधर, एसपी देहात प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। वहीं, बहादराबाद में रोहालकी स्थित राष्ट्रीय इंटर कालेज में चल रही मतगणना में आबिदपुर-भगतनपुर पंचायत सीट पर प्रधान पद के लिए दोबारा मतगणना कराने को लेकर बृहस्पतिवार की रात विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि मतदान केंद्र के बाहर खड़े सैकड़ों समर्थकों ने बैरिकेंडिंग तोड़ते हुए पथराव कर दिया।