स्नातक स्तरीय परीक्षा का पेपर लीक होने का आरोप लगाते हुए बेरोजगार युवाओ का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। Struggle of unemployed against paper leak परेड मैदान मेँ बरसात और अँधेरे के बावजूद बेरोजगाफ युवा डटे नज़र आये। वहीँ अब मुख्यमंत्री कार्यालय से वार्ता के लिए युवाओ के प्रतिनिधिमण्डल को बुलाया गया है, लेकिन बेरोजगार युवाओ की मांग है कि परीक्षा को निरस्त कर उच्च स्तरीय जाँच हो। साथ ही जानकारी मिल रही है कि बेरोजगार संघ को पेपर के पन्ने देने वाली असिस्टेंट प्रोफ़ेसर पर भी मुक़दमा दर्ज किया गया है। उसको तत्काल ख़ारिज किया जाये।