DAV PG College Dehradun: छात्रसंघ चुनाव की मांग को लेकर डीएवी पीजी कॉलेज में कई दिनों से छात्र भूख हड़ताल पर बैठे हैं। इसी क्रम में आज बुधवार सुबह दो छात्र मोबाइल टावर पर चढ़ गए। एक छात्र जहां सर्वे चौक के पास टावर पर चढ़ा, वहीं दूसरा डीएवी कॉलेज के पास मोबाइल टावर पर चढ़ गया। अलग-अगल स्थानों पर छात्रों के मोबाइल टावर पर चढ़ने की सूचना के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों में हड़कंप मच गया।
पेट्रोल की बोतल हाथ में लेकर टावर पर चढ़े छात्रों ने आत्मदाह की चेतावनी दी है। छात्रों की इस हरकत से पुलिस प्रशसान में हड़कंप मच गया है। छात्रों को समझाने की बहुत कोशिश पुलिस अधिकारियों की ओर से की गई, लेकिन छात्र नहीं माने। फिलहाल छात्र अपनी मांगों को लेकर अडे हैं। वहीं मामले को लेकर पुलिस प्रशासन और कालेज प्रबंधन के बीच वार्ता जारी है।
वहीं मंगलवार को डीएवी पीजी कालेज में भूख हड़ताल पर बैठे एक और छात्र अमन भटनागर की मंगलवार दोपहर तबीयत बिगड़ गई थी। उसे एंबुलेंस से जिला चिकित्सालय (कोरोनेशन अस्पताल) ले जाया गया। वहीं अन्य छात्रों की भूख हड़ताल जारी है। कोरोना के कारण देहरादून में पिछले दो साल छात्रसंघ चुनाव नहीं हो पाए। इस साल अभी तक छात्रसंघ चुनाव प्रक्रिया घोषित नहीं होने पर छात्रों में आक्रोश है।