कैबिनेट फैसला: दो विषयों में फेल होने वाले छात्रों को फिर से मिलेगा मौका, 40 हजार को हो सकता है फायदा

Share

Uttarakhand Cabinet Decision News: उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के तहत कई बड़े महत्वपूर्ण फैसले लिए गए हैं। इसमें पहला फैसला विद्यालयों में सीआरपी और बीआरसी के पदों पर नियुक्ति को लेकर है। इसके अलावा बोर्ड परीक्षाओं में कंपार्टमेंट आने पर छात्रों को बैक पेपर देने का भी मौका दिया जाएगा। उधर छात्रों को छात्रवृति देने का भी निर्णय लिया गया है। राज्य कैबिनेट ने बोर्ड परीक्षाओं में कंपार्टमेंट लाने वाले छात्रों को भी राहत दी है। अब निर्णय लिया गया है कि 2 विषयों में फेल होने वाले छात्रों को दोबारा से परीक्षा का मौका दिया जाएगा। उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फेल छात्र-छात्राओं को पास होने के तीन अवसर दिए जाने के फैसले से औसतन 40 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं को पास होने का मौका मिल सकता है। पिछले साल बोर्ड परीक्षा में 48 हजार से अधिक छात्र-छात्राएं फेल हुए थे। इसमें 12वीं में 19 हजार और 10वीं में 28 हजार विद्यार्थी थे।

मंत्रिपरिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि 10वीं में दो विषय और 12वीं में एक विषय में फेल छात्र-छात्रा को पास होने के दो अवसर दिए जाएंगे। इसके अलावा पास छात्र-छात्राओं को भी अंक सुधार का एक अवसर दिया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड परीक्षा परिणाम आने के बाद फेल छात्र-छात्राओं को पास होने का पहला अवसर परीक्षा परिणाम आने के ठीक बाद दिया जाएगा। अंक सुधार परीक्षा के साथ ये छात्र परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। विद्यार्थी तब भी पास नहीं हुए तो दूसरा अवसर वर्ष 2024-25 की परीक्षा होगा। इसमें उनके पास दो विकल्प होंगे। पहला विकल्प केवल अपने फेल विषयों की परीक्षा देना और दूसरा विकल्प इन विषयों को छोड़कर सभी विषयों की परीक्षा देना है। यदि विद्यार्थी तब भी पास नहीं हुए तो उन्हें तीसरा व अंतिम अवसर 2024-25 की अंक सुधार परीक्षा में बैठने का दिया जाएगा।