उत्तराखंड के देवप्रयाग विधानसभा क्षेत्र से चयनित मेधावी छात्र 8 नवंबर से गुजरात भ्रमण पर जाएंगे। इस शैक्षिक यात्रा की पहल विधायक विनोद कण्डारी ने की है। Home state of Prime Minister Narendra Modi देवप्रयाग विधानसभा के मेधावी छात्रों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृह राज्य गुजरात की यात्रा पर भेजने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। विधायक विनोद कण्डारी के प्रयासों से आयोजित इस शैक्षिक भ्रमण का उद्देश्य छात्रों को देश की संस्कृति, विकास मॉडल और औद्योगिक प्रगति से अवगत कराना है। इस यात्रा में देवप्रयाग क्षेत्र के लगभग 85 छात्र शामिल होंगे, जिन्हें 8 नवंबर से गुजरात के अहमदाबाद, गांधीनगर और सूरत जैसे प्रमुख शहरों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान छात्र साबरमती आश्रम, साइंस सिटी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी जैसे प्रमुख स्थलों का भी अवलोकन करेंगे। विधायक विनोद कण्डारी ने कहा कि यह पहल युवाओं में नए विचार और आत्मविश्वास जगाने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि देवप्रयाग के छात्र भी देश के विकास की धारा से जुड़ें, यही इस यात्रा का उद्देश्य है। इस यात्रा के लिए सभी छात्रों का चयन शैक्षणिक योग्यता और सह-पाठ्यक्रमिक गतिविधियों के आधार पर किया गया है। अभिभावकों ने विधायक की इस पहल की सराहना की है।