हरिद्वार पुलिस की कामयाबी, दिनदहाड़े ज्वेलर्स शोरूम में डकैती डालने वाले 06 बदमाश गिरफ्तार

Share

हरिद्वार: अभी कुछ ही दिन पूर्व हरिद्वार के कोतवाली रानीपुर क्षेत्रान्तर्गत दिनदहाड़े ज्वेलर्स के यहां डकैती की घटना हुई। जिसने पूरे जनपद समेत शांतिप्रिय राज्य उत्तराखंड को भी सोचने पर मजबूर कर दिया कि आखिर दिनदहाड़े अचानक यह सब कैसे हो गया। चोरों के हौसले इतने बुलंद है की दिनदहाड़े ही हथियारों के बलबूते पर आमजनता को डरा कर चोरी की घटना को अंजाम दे देते है। अचानक कुछ व्यक्तियों ने शोरूम मालिक प्रदीप कुमार की दुकान में घुस कर हथियारों से आतंकित करते हुए गन पॉइंट पर पूरी दुकान को लूटने का प्रयास किया था।

दिनदहाड़े घटना की सूचना मिलने पर पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बदमाशों में से एक नितिन निवासी मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश को हिरासत में लिया। इसके बाद पूरे शहर में बदमाशों की तलाश की जा रही थी। इस घटना को एक चैलेंज के रूप में लेते हुए “क्राइम की अच्छी समझ रखने वाले” जनपद मुखिया डॉ योगेंद्र सिंह रावत द्वारा इस घटना के खुलासे हेतु कई पुलिस टीमों का गठन किया एवं सभी की कमान अपने हाथों में रखी। जिसके परिणामस्वरुप 06 अभियुक्तगण को गिरफ्तार किया गया। लक्सर से 02 आमिश उर्फ पव्वा एवं तसव्वर, बिजनौर से 3 गौतम, अमर सिंह व आकाश एवं सिडकुल से 01 विकास को लूटी गई ज्वेलरी, घटना में इस्तेमाल 02 मोटरसाइकिलें, 03 देशी तमंचों व हरिद्वार और उत्तरप्रदेश से चुराई गई 8 मोटरसाइकिलों समेत गिरफ्तार किया गया।

हरिद्वार पुलिस द्वारा इस घटना के समय बदमाशों से निहत्थे मुकाबला करने वाले शोरूम मालिक प्रदीप कुमार के साहस को सराहा गया था पर जब उनको इतना जल्दी इस घटना के सटीक खुलासे का ज्ञान हुआ तो “खुशी से गदगद” प्रदीप शिवालिक नगर के अपने अन्य व्यापार मंडल के साथियों के साथ दौड़े पुलिस कार्यालय पहुंचे व DIG/SSP हरिद्वार को खुशनुमा माहौल में उद्गार व्यक्त करते हुए ‘धन्यवाद व बधाई’ उपरांत पुष्पगुच्छ भेंट किया। एसआई अशोक सिरस्वाल समेत तमाम पुलिस टीम में नियुक्त एक-से-बढ़कर-एक जांबाजों ने अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए इतने कम समय में सटीक खुलासा किया जिस पर आज पत्रकारों से भरी सभा में जनपद मुखिया द्वारा पुलिस टीम को ₹25000 ईनाम की घोषणा की गई।