चमोली जनपद के माउंट चौखंबा-III पर ट्रैकिंग के दौरान दो विदेशी ट्रेकर्स के लापता होने पर एसडीआरएफ द्वारा व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया गया। Successful Rescue Of Foreign Women चौखंबा पर्वत पर पर्वतारोहण करने गयी अमेरिका की मिशन थैरेसा और ब्रिटेन की जैन मैनर्स की 3 अक्टूबर को फंसे होने की सूचना मिली जिसके बाद लगातार रेस्क्यू किया गया। रेस्क्यू अभियान में दोनों ही विदेशी महिला पर्वतारोही के लिए देवदूत फ्रांस के तीन पर्वतारोही जैक सैबलियर और क्लोबिस पावलीन, वीविन क्रिस्चियन जो की इस्कीमो ऐडवेंचर की और से चौखंबा पर फतह करने के लिए निकले थे।
इस दौरान मिशन थैरेसा और जैन मैनर्स ने अपने फंसे होने के संकेत दिए अपना अभियान बीच में खत्म कर फ्रांस के तीनों पर्वतारोही इनको बचाने के लिए गए। लगभग 4000 फीट की ऊंचाई तक सुरक्षित लेकर आए जहां रविवार सुबह भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टर से इन्हें सुरक्षित ज्योर्तिमठ पहुंचाया। मिशन थैरेसा और जैन मैनर्स ने बताया कि हम दोनों चढ़ाई कर रहे थे, दोनों के पास अपने अपने बैग थे, ऊपर से पत्थर के गिरने के कारण हमारे हाथ की रस्सी टूट गई और हम नीचे गिर गए। मिशेल और फैव ने बताया कि 4 और 5 अक्टूबर को जब उनके पास खाने को कुछ नहीं बचा, तो उन्होंने बर्फ खाकर अपनी भूख और प्यास मिटाई।