हरिद्वार न्यूज: उत्तराखंड में बारिश का कहर जोरों शोरों पर है। बीती रात से राज्य के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है, वही शुक्रवार की रात हुई कुछ देर की जोरदार बारिश से धर्मनगरी हरिद्वार की सड़कें स्विमिंग पूल में तब्दील हो गईं। व्यस्ततम चौराहे रानीपुर मोड़ और भगत सिंह चौक पर रेलवे ब्रिज में नीचे लोगों की कमर और छाती तक पानी भर गया। गाड़ियों के लिए मुश्किल खड़ी हो गई तो कुछ बच्चे और नौजवान जल भराव में तैरते हुए भी दिखे।
धर्मनगरी हरिद्वार में बीती रात हुई झमाझम बारिश के कारण कनखल के कई इलाकों में जगह-जगह पानी भर गया। बारिश के कारण घर जाने वाले व्यापारी और दुकानों में काम करने वाले मजदूर घंटों बारिश रुकने का इंतजार कर रहे। ज्वालपुर के कटहरा बाजार, पीठ बाजार, कोटरावान, कैतवाड़ा, पुरानी सब्जी मंडी, पुरानी अनाज मंडी, चौक बाजार, नीलखुदना, धीरवाली, चौहनान, पांवधोई, लोधमण्डी, अम्बेडकर नगर, जवालापुर रेलवे अंडरपास आदि क्षेत्रों भारी जलभराव हो गया। भारी बारिश के बाद जलभराव से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
जलभराव के कारण मोती बाजार में लोगों का चलना दूभर हो गया। इसके अलावा कनखल क्षेत्र के कृष्णा नगर मुख्य बाजार सहित कनखल थाने के आसपास भी पानी भर गया। जिसने इन इलाकों की व्यवस्थाएं ठप हो गईं। सफाई ना होने के कारण भी नालियां ओवरफ्लो हो गईं। काशीपुर में सुबह से हो रही तेज बारिश के चलते मुख्य बाजार समेत अन्य स्थानों पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मुख्य बाजार में जलभराव से दुकानों में पानी घुस गया, जिससे व्यापारियों का काफी नुकसान हो गया।