Dehradun News: उत्तराखंड में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर बैठकों का दौर जारी है। आज सीएम पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर रियल एस्टेट डेवलपर/निवेशक के साथ बैठक में प्रतिभाग किया। इस दौरान सीएम धामी ने कहा कि व्यापार और अन्य क्षेत्रों में 27 नई नीतियां मिली हैं। निवेशकों के शिखर सम्मेलन में यह सबसे महत्वपूर्ण बैठक है। बता दें कि आगामी 8 और 9 दिसंबर को देहरादून में उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 होनी है। जिसकी टैग लाइन पीस टू प्रोस्पेरिटी (Peace to Prosperity) है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि निवेश को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने कई नीतियों में बदलाव किया है। जिन नियम और कानूनों का प्रयोग नहीं हो रहा था, उनको समाप्त करने का काम सरकार कर रही है। निवेश के क्षेत्र में जो भी समस्याएं आएंगी उनको 100 फीसदी निस्तारित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए हमें अभी से तैयार रहना होगा।
उन्होंने कहा कि ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 को लेकर लोगों में काफी उत्साह है। लोगों के सुझावों को भविष्य की योजनाओं में शामिल किया जाए, इस दिशा में काम किया जा रहा है। सीएम धामी ने कहा कि उद्योग समूह के साथ भी इस तरह की बैठकों का सिलसिला शुरू किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह चुके हैं कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा। चारधाम यात्रा में काफी संख्या में श्रद्धालु उमड़ रहे हैं। दिल्ली देहरादून के बीच एलिवेटेड रोड का निर्माण हो रहा है। रोड तैयार हो जाने के बाद लोग आसानी आ और जा सकेंगे। सीएम धामी ने कहा कि हवाई सेवा का तेजी से विस्तार हो रहा है। अभी 36 फ्लाइट सीधे चल रही हैं। पंतनगर एयरपोर्ट का निर्माण पूरा होने के बाद वहां भी हवाई सेवा की सुविधा बढ़ जाएगी। हर साल उत्तराखंड आने वाले सैलानियों की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में आने वाले 25 सालों में प्रदेश के विकास के लिए रोडमैप बनाते हुए ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अपना योगदान देना होगा। सरकार लोगों के साथ है। यह समिट केवल राज्य सरकार की नहीं है, बल्कि पूरे प्रदेशवासियों की है।