उत्तराखंड का मानसून सत्र आज दूसरे दिन ही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया। विपक्ष के जोरदार हंगामे के बीच सरकार ने अनुपूरक बजट पास कराने के साथ ही सभी 9 विधेयक भी पास करवा लिए हैं। Congress Protested In Bhararisain विधानसभा के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्ष ने पंचायत चुनाव में अनियमितताओं और कानून व्यवस्था को लेकर आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। जिसके कारण सदन की कार्यवाही को बार-बार स्थगित करना पड़ा। विपक्ष का कहना था कि हाल ही में हुए पंचायत चुनावों में अनियमितताओं ने लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित किया है। वहीं, विपक्ष के विधायक सुमित हृदयेश का कहना था कि वो सदन में नेता विपक्ष का सम्मान चाहते हैं और नैनीताल में जो कुछ भी हुआ उस पर अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए। भारतीय जनता पार्टी की गुंडई कितनी ज्यादा बढ़ चुकी है, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि नेता प्रतिपक्ष के साथ कांग्रेस के विधायकों के साथ धक्का मुक्की की गई और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ा।