Uttarakhand Weather: कई जगह खिली धूप, तीन जिलों में बारिश का रेड अलर्ट, हरिद्वार पर सेटेलाइट से रखी जा रही नजर

Share

उत्तराखंड में लगातार कई दिन बारिश के बाद आज राजधानी देहरादून समेत कई इलाकों में धूप खिली है। वहीं, अगले चार दिन तक प्रदेश में भारी बारिश होने की आशंका है। मौसम विज्ञान विभाग ने चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले में अत्याधिक बारिश की चेतावनी जारी की है। तीनों जिलों के जिलाधिकारियों को 14, 16 और 17 जुलाई को विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। इन तीन दिनों में कहीं-कहीं बहुत भारी बारिश और बिजली चमकने की आशंका है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र की ओर से जारी निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक स्तर पर तत्परता और सुरक्षा बनाए रखी जाए और आवागमन पर नियंत्रण हो। किसी भी आपदा की स्थिति में स्थलीय कार्रवाई हो और सूचनाओं का आदान-प्रदान किया जाए।

वहीं हरिद्वार जिले के खानपुर व नारसन ब्लॉक जलभराव से सर्वाधिक प्रभावित है। दो गांव अति संवेदनशील व 12 मध्यम संवेदनशील हैं। इन सभी गांवों में प्रशासन द्वारा प्रभावितों को मदद पहुंचाई जा रही है। अपर सचिव आपदा प्रबंधन सविन बंसल ने आपदा परिचालन केंद्र में मीडिया से बातचीत में साझा की जानकारी। उन्होंने बताया कि संवेदनशील गावों से प्रभावितों को राहत शिविरों में लाया जा रहा है। सेना से भी बात हुई है। जरूरत पड़ने पर सेना की मदद भी ली जाएगी। केदारनाथ धाम में धूप खिली हुई। हालांकि रुद्रप्रयाग जिले में हल्के बादल छाए हुए हैं। गौरीकुंड हाईवे रुद्रप्रयाग से 20 किलोमीटर आगे सिल्ली में अवरुद्ध है। केदारनाथ धाम यात्रा सुचारु है। वहीं चमोली में भी मौसम खराब बना हुआ है। बादल छाए हुए है। राष्ट्रीय राजमार्ग गौचर से बदरीनाथ तक यातायाता हेतु सुचारु है। यात्रा जारी है।