उत्तराखंड के टिहरी जिले से बड़ी खबर आ रही है। पदभार ग्रहण करते ही नवनियुक्त टिहरी डीएम एक्शन में है। उत्तराखंड के टिहरी में पीपीपी मोड पर संचालित जिला अस्पताल बौराड़ी का जिलाधिकारी डा. सौरभ गहरवार ने निरीक्षण करते हुए व्यवस्था का जायजा लिया। इस दौरान अस्पताल में वह रेडियोलाजिस्ट की भूमिका में नजर आए और उन्होंने चार मरीजों का खुद अल्ट्रासाउंड किया। डीएम ने अस्पताल में मरीजों का हालचाल पूछा और स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी भी ली।
डीएम ने डॉक्टर की भूमिका निभाते हुए मरीजों के स्वयं अल्ट्रासाउंड किए। मिली जानकारी के अनुसार डीएम ने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान रेडियोलाजिस्ट कक्ष में निर्मला देवी, कनिका, देवी प्रसाद और गोबर्धन गोस्वामी का स्वयं अल्ट्रासाउंड किया गया। उन्होंने दवा का स्टॉक, आईसीयू, सीसीयू यूनिट, मोर्चरी, ऑक्सीजन प्लांट, 555 टेलीमेडिसिन सेवा, सीटी स्कैन और अल्ट्रासाउंड कक्ष का निरीक्षण किया। डीएम ने सीएमएस डा. अमित राय को निर्देश दिए कि अस्पताल की नियमित निगरानी करें। पीपीपी संचालकों से समन्वय बनाएं और डॉक्टरों का रोस्टर चेक करते रहें।
इस दौरान सीएमएस डा. अमित राय ने डीएम को अस्पताल में प्रतिदिन आने वाले मरीजों, एंबुलेंस और भवन संबंधी जानकारी दी। भवन में एक जगह पर सीलन आने पर डीएम ने इसके उचित प्रबंधन के निर्देश दिए। भर्ती रोगी वार्ड में जिलाधिकारी ने मरीजों की स्वास्थ्य संबंधी शीट उनके बेड पर लगाने को कहा। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाओं एवं सफाई व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी संतुष्ट नजर आए।