भारतीय क्रिकेट टीम के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव इन दिनों अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ उत्तराखंड की खुबसूरत वादियों के बीच क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. ये जानकारी देविशा शेट्टी ने अपने इंस्ट्राग्राम अकाउंट के जरिए फोटो के साथ दी है. भारतीय क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव अपनी पत्नी देविशा शेट्टी के साथ ऋषिकेश में गुलाबी ठंड का लुत्फ उठा रहे हैं. ऋषिकेश की खूबसूरत वादियां, बहती गंगा की लहरों के बीच उन्हें स्पॉट किया गया है. सूर्य कुमार यादव और देविशा ने ऋषिकेश में बिताए कुछ पलों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं. बताया जा रहा है कि दोनों इन दिनों ऋषिकेश बदरीनाथ मार्ग स्थित एक आलीशान होटल में रुके हुए हैं.बता दें कि बांग्लादेश टूर पर टीम प्रबंधन ने सूर्यकुमार यादव को आराम दिया है. उन्हीं छुट्टियों का आनंद उठाने के लिए सूर्यकुमार अपनी पत्नी के साथ उत्तराखंड पहुंचे हैं. वहीं, सूर्यकुमार के आने की खबर के बाद उनके फैंस उनसे मिलने के लिए होटल के इर्द-गिर्द चक्कर लगा रहे हैं.