Sushant Singh Rajput की मौत हो चुकी है फिर क्यों केदार पहुंचीं Sara Ali Khan

Share

सुशांत की मौैत के 4 साल बाद…सारा अली खान पहुंचीं केदार
बाबा के दर पर लगाई हाजिरी…मत्था टेंक रो पड़ीं
सुशांत सिंह राजपूत का था एक वादा…निभाने को सारा अली खान का इरादा !

सुशांत सिंह राजपूत भले ही इस दुनिया में नहीं हैं…लेकिन उनके एक वादे को पूरा करने के लिए सारा अली खान निकल पड़ी हैं…सारा अली खान करीब 5 साल के बाद एक बार फिर से उत्तराखंड पहुंचीं हैं…जहां उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत के साथ एक फिल्म की शूटिंग हुई थी…सालों बाद उस राज से पर्दा हटने वाला है कि..सारा अली खान और सुशांत के बीच क्या वादा केदारनाथ में हुआ था..पूरे मामले की शुरुआत करने से पहले ये जानना बेहद जरुरी है कि…आपको याद होगा..7 दिसंबर 2018 को एक फिल्म आई थी…केदारनाथ..ये फिल्म केदारनाथ में आए प्रलय पर बनी थी…इस फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ सारा अली खान ने रोल किया था…लेकिन अब ऐसा क्या हुआ कि..सारा अली खान अचानक फिर से केदारनाथ पहुंच गईं…14 जून 2020 को एक्टर सुसाइड सिंह राजपूत ने खुदकुशी कर ली थी..जो केदारनाथ फिल्म में हीरो का रोल कर चुके थे…लेकिन अब सुशांत सिंह राजपूत तो इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन सारा अली खान ने करीब 5 साल बाद फिर से केदारनाथ पहुंचीं…जिसके बाद कई मायने निकाले जा रहे हैं…सुशांत सिंह राजपूत के साथ 2 महीने तक 2018 में फिल्म की शूटिंग करने वाली सारा अली खान का यूं केदारनाथ धाम पहुंच जाना किसी मन्नत से कम नहीं है…इस फिल्म को लेकर भी सारा अली खान की आलोचना हुई थी…क्योंकि वो मुस्लिम थीं…लेकिन हिंदू धर्म पर भी विश्वास रखती थीं…सनातनी धर्म से सारा अली खान का बेहद लगाव है….खैर विरोधी भी बहुत हैं…लेकिन सारा के केदारनाथ पहुंचने पर पूरा का पूरा मामला अब धीरे धीरे साफ होने लगा है…क्योंकि सुशांत की मौत के बाद केदारनाथ पहुंचना ही नहीं बल्कि मुस्लिम धर्म की होने के बावजूद इस आस्था की खूब चर्चा हो रही है…

क्या सिर्फ दर्शऩ के लिए सारा अली खान केदारनाथ पहुंचीं हैं..या फिर सुशांत सिंह राजपूत के किसी वादे को निभाने के लिए..अगल एक मिनट में हम खुलासा करेंगे कि..सारा अली खान किस मकसद से निकली हैं…सारा अली खान अचानक केदारनाथ क्यों पहुंचीं..और मौसम खराब होने के बाद भी वापस मुंबई नहीं लौटीं…क्योंकि सारा ने ठान लिया था कि..वो जिस काम से आईं हैं वो जरुर करेंगी…शायद इसिलिए दो दिनों तक वो रुद्रप्रयाग में रुकीं रहीं…लेकिन जैसे ही मौसम ठीक हुआ और हल्की धूम खिली..सारा अली खान ने सबसे पहले बाबा के दर पहुंचीं..और हाजिरी लगा दी…दरअसल बाबा केदार के कपाट खुल चुके हैं..ऐसे में भक्तों की भीड़ आने लगी है…लेकिन अपनी मन्नत को पूरी करने से पहले मशहूर अभिनेत्री सारा अली खान ने केदारनाथ धाम पहुंचकर बाबा केदार का आशीर्वाद लिया….सामान्य भक्तों की तरह केदारनाथ पहुंचीं…और मत्था टेका…सारा अली खान ने पूजा-अर्चना करने के बाद जप भी किया….पिछले दो दिन से अभिनेत्री सारा खान केदारनाथ में ही ठहरी रुकी थीं…केदारनाथ धाम से सारा का विशेष जुड़ाव है और वो पहले भी बाबा केदार के दर्शनों के लिए आ चुकी हैं…..फिल्म केदारनाथ की शूटिंग के दौरान भी सारा अली खान करीब 2 महीने तक केदारनाथ में रही थीं….एक बार फिर बाबा केदार की शरण में आकर सारा बेहद खुश नजर आईं…..उन्होंने कहा कि यहां आकर स्वर्ग में होने का अहसास मिलता है…सारा अली खान की आस्था को लेकर कई सवाल भी उठेंगें…और कई तरह की प्रतिक्रियाएं भी आएंगीं..लेकिन ये पहली बार नहीं है…क्योंकि सारा अली खान ने केदारनाथ में आए प्रलय पर फिल्म भी बना चुकी हैं…