Haridwar: होली पर गाड़ी को लेकर हुए विवाद में चल गई तलवार-लाठी डंडे, तीन बुरी तरह घायल

Share

हरिद्वार: होली के अवसर पर बुधवार को कनखल थाना क्षेत्र में युवकों के 2 गुट आपस में भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों में तलवारें चल गईं। इस दौरान कुछ युवकों को चोटें भी आई हैं। वीडियो वायरल होते ही कनखल पुलिस ने 12 आरोपियों के खिलाफ बलवा सहित कई संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। गनीमत यह रही कि इस तलवारबाजी की घटना में किसी की जान नहीं गई है। बताया जा रहा की गाड़ी को लेकर हुए विवाद के बाद एक पक्ष के युवकों ने तलवार से हमला कर दिया। जिससे तीन युवक घायल हो गए। पीड़ित ने कई आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। घटना पास में ही लगे एक सीसीटीवी में कैद हो गई। इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

कनखल थाना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार जगजीतपुर चौकी क्षेत्र में बुधवार को होली के दौरान दो पक्षों में कुछ कहासुनी हो गई। जिस पर बताया जा रहा है कि एक पक्ष के युवक का पांव टूट गया। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया। उपचार के बाद उसे छुट्टी दिला कर परिजन घर ले गए। जिसके बाद घायल युवक के पक्ष में युवकों में गुस्सा भर गया। शानू सरदार नामक एक युवक घर से तलवार लाया और दोस्त पर हमला करने वाले युवकों के बीच जा पहुंचा। वहां पर शानू सरदार ने तलवार चला दी। इस दौरान दूसरे पक्ष के लोगों ने भी लाठी-डंडे निकाल लिए। इधर से शानू सरदार ने तलवार चलाई तो दूसरी तरफ से दूसरे पक्ष के युवक ने डंडे से इसका विरोध किया। इस बीच तीन युवक घायल हो गए। पुलिस ने बताया 12 लोगों के खिलाफ बलवा सहित अन्य संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। साथ ही वायरल वीडियो के आधार पर अन्य आरोपियों को भी पहचान की जा रही है। जल्द ही सब को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।