वन भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ युवा इंटक उत्तराखंड का प्रतीकात्मक विरोध – खलंगा में किया गया वृक्षारोपण

Spread the love

हाल ही में खलंगा नालापानी क्षेत्र में वन भूमि पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध कब्ज़ा कर 22 साल पुराने पेड़ों की कटाई की गई थी, जिसकी पुष्टि स्वयं प्रभागीय वन अधिकारी ने की थी। Plantation in Khalanga इसी गंभीर पर्यावरणीय नुकसान के विरोध में आज युवा इंटक उत्तराखंड ने मौके पर 22 नए पेड़ लगाकर एक सशक्त और प्रतीकात्मक संदेश दिया। इस अवसर पर युवा इंटक के प्रदेश अध्यक्ष पंकज सिंह क्षेत्री ने कहा कि “शासन-प्रशासन की मिलीभगत के बिना भू-माफिया इतनी हिम्मत नहीं कर सकते कि साल वृक्ष जैसे प्रतिबंधित पेड़ों की कटाई कर वन भूमि पर कब्ज़ा करें।”

कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता सुजाता पॉल ने आरोप लगाया कि “जनता के विरोध के बाद बोर्ड लगाकर खानापूर्ति की जा रही है, जबकि असल उद्देश्य पर्यावरण प्रेमियों के आंदोलन को कमजोर करना है।” प्रदेश प्रवक्ता डॉ. प्रतिमा सिंह ने संकल्प लिया कि “जनता को जागरूक कर जल, जंगल और जमीन की रक्षा की जाएगी। भू-माफियाओं के हर षड्यंत्र का विरोध होगा।” इस मौके पर कई पर्यावरण प्रेमियों ने भी अपने विचार साझा किए:

दीपशिखा रावत: “हर नागरिक का कर्तव्य है कि वह अपने पर्यावरण की रक्षा करे।”

रविंद्र सिंह गोसाईं: “प्राकृतिक धरोहर की रक्षा के लिए सबको एकजुट होना होगा।”

प्रदीप देशवाल: “हमें प्रकृति को वैसे ही अगली पीढ़ी को सौंपना है जैसी हमें मिली थी।”