वायरल वीडियो: खुले मंच से शिक्षा मंत्री को शिक्षक ने व्यवस्था पर दागे सवाल, सकते में आए अफसर

Share

चमोली में पीएम श्री राजकीय इंटर कॉलेज ग्वाड़ देवलधार के वार्षिकोत्सव कार्यक्रम उस समय सुर्खियों में आ गया, जब एक शिक्षक ललित मोहन सती ने भरे मंच से शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत को सीधे-सीधे आड़े हाथों ले लिया। Teacher And Dhan Singh Rawat Video सोशल मीडिया में शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें शिक्षक प्रधानाचार्य पदों पर प्रमोशन में देरी और सरकारी नियमों की अनदेखी पर सीधे-सीधे धन सिंह रावत को आड़े हाथों ले लिया। मंत्री भी ये देखकर काफी देर तक चुप रहे और शिक्षक की बात को सुनते रहे। इस बीच कई लोगों ने शिक्षक को चुप कराने की कोशिश की लेकिन शिक्षक अपनी बात खत्म करके ही चुप हुआ। इसके बाद ही मंत्री को बोलने का मौका मिला। शिक्षा विभाग कार्यक्रम के दौरान मंच पर जो भी हुआ उसे अमर्यादित वक्तव्य और पूर्व अनुमति के बिना मान रहा है। इसी को लेकर शिक्षा विभाग ने शिक्षक को नोटिस जारी किया।