Haridwar Crime News: बीते 17 नवंबर को पीबी म्युनिसिपल इंटर कॉलेज मायापुर के प्रिंसिपल ने अध्यापक सुनील कुमार पर छात्राओं को अश्लील एमएमएस भेजने का आरोप लगाते हुए हरिद्वार कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद इस मामले की जांच नगर निगम आयुक्त से सौंपी गई। वहीं, जांच में आरोपों की पुष्टि होने पर आरोपी शिक्षक को निलंबित कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। वहीं, आज इस मामले में पुलिस ने आरोपी शिक्षिक को सहारनपुर उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया है।
मामले की गंभीरता देखते हुए हरिद्वार एसएसपी अजय सिंह ने तत्काल टीम गठित कर अभियुक्त की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे। जिसके बाद इस मामले में पुलिस ने प्रिंसिपल और अन्य अध्यापकों के बयान लिए। जिसमें पता चला कि अध्यापक सुनील कुमार ने छात्राओं को व्हाट्सएप से अश्लील मैसेज भेजे हैं। साथ ही छात्राओं का शारीरिक एवं मानसिक उत्पीड़न किया गया। ऐसे में शिक्षक की इस हरकत से मानसिक तनाव से जूझ रही पीड़ित छात्राएं बयान देने की स्थिति में नहीं थी।
एसपी क्राइम रेखा यादव ने कहा कि इस मामले में आरोपी से विभिन्न माध्यमों से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन आरोपी सुनील कुमार ने विवेचना में सहयोग नहीं किया और लगातार छिपता रहा। जिसके बाद एसएसआई अनिल चौहान के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। मामले में पुलिस टीम ने कल आरोपी शिक्षक को सहारनपुर स्थित उसकी बहन के घर से गिरफ्तार किया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।