Uttarakhand BJP: टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह एक बार फिर चर्चाओं में हैं। उनसे जुड़ी बीजेपी की एक लिस्ट वायरल हो रही है। वायरल हो रहे लेटर में भाजपा ने अपने सभी नेताओं के कार्यक्रमों को साझा किया है। सभी के नामो के आगे उनका कार्यक्रम स्थल का नाम दिया गया है, जहां वे शिरकत करेंगे। इसी लिस्ट में टिहरी सांसद माला राजलक्ष्मी शाह का नाम भी शामिल है, मगर उनके कॉलम के आगे लिखा है कि उनसे संपर्क नहीं हो पा रहा है। इसी के कारण ये लेटर वायरल हो रहा है।
दरअसल भाजपा प्रदेश संगठन ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को सुनने के लिए हर विधानसभा और लोक सभा क्षेत्र में कार्यक्रम आयोजित किए थे। इसमें सभी सांसदों की ड्यूटी लगाई गई थी। कार्यक्रमों में सांसदों के समन्वय का जिम्मा पार्टी के प्रदेश महामंत्री राजेन्द्र सिंह बिष्ट को दिया गया था। उनकी ओर से तैयार किए गए कार्यक्रम में सभी सांसदों और मन की बात के लिए चिह्नित स्थान का जिक्र किया गया है। लेकिन टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह के नाम के आगे लिखा गया है कि उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
वहीं, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पर अपने संसदीय क्षेत्र की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं। पिछले सालों में टिहरी के प्रतापनगर क्षेत्र में एक स्कूल वैन दुर्घटना के बाद स्थानीय सासंद के न पहुंचने पर लोगों ने आक्रोश व्यक्त किया था। इसके अलावा भी कई अन्य अवसरों पर उनकी गैरमौजूदगी लोगों को खलती रही है। बीजेपी प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह पूरी तरह पार्टी के सम्पर्क में हैं और संगठन भी लगातार उनके सम्पर्क में है। सोशल मीडिया में जो पत्र वायरल हो रहा है उसमें मिस प्रिंटिंग हुई है। यह पार्टी का अंदरूनी पत्र है जिसे वायरल कर बेवजह विवाद खड़ा किया जा रहा है।