पेपर लीक मामला तकनीकी जांच जारी, पुलिस ने किया बड़ा दावा | UKSSSC Paper Leak | Uttarakhand News

Share

उत्तराखंड लोक सेवा आयोग से जुड़े पेपर लीक मामले में बड़ा खुलासा। पुलिस ने मामले के मास्टरमाइंड खालिद को दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। UKSSSC Exam Paper Leak खालिद की बहन साबिया को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। जांच में खुलासा हुआ कि खालिद परीक्षा शुरू होने से एक दिन पहले गुपचुप तरीके से सेंटर में घुसा और वहां छुपाकर मोबाइल फोन रख आया। उसी फोन से पेपर की तस्वीरें खींची गईं और साबिया को भेजी गईं। साबिया ने ये तस्वीरें टिहरी में तैनात असिस्टेंट प्रोफेसर सुमन को भेजीं, जिसने पहले उत्तर बताए और बाद में शक होने पर तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं। वायरल होने के बाद खालिद दिल्ली भाग गया, लेकिन पुलिस ने रायपुर क्षेत्र से उसे पकड़ लिया। मामले की गहराई से जांच के लिए एसआईटी बनाई गई है और जल्द ही टोल-फ्री नंबर व ईमेल आईडी जारी किए जाएंगे। सबसे बड़ा सवाल अब भी यही है कि परीक्षा केंद्रों पर जैमर लगे होने के बावजूद तस्वीरें बाहर कैसे पहुंचीं। पुलिस का कहना है कि तकनीकी पहलुओं की जांच जारी है और पूरी सच्चाई जल्द सामने लाई जाएगी।